
मनोज सैनी
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्बियाल के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को राजाजी टाइगर रिज़र्व की बेरीवाडा रेंज की सैधली पश्चिमी बीट में कक्ष संख्या 3a में स्थित अवैध धार्मिक संरचना को प्रशासन, वन विभाग (राजाजी टाइगर रिजर्व) व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ध्वस्त कर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया। यह अवैध धार्मिक सरंचना डालूवाला मजबता के निकट स्थित थी । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह, नायब तहसीलदार यूसुफ अली मय क्षेत्रीय कानूनगो, वार्डन राजाजी टाइगर रिजर्व मय वन विभाग टीम, थाना सिडकुल टीम उपस्थित थे।
More Stories
कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने वैभव सिसोदिया को संपत्ति की चाबी सौंप दिलाया कब्जा।
विधानसभा-2027 की तैयारी में जुटी कांग्रेस। जिलाधिकारी से मिल मतदाता सूची के भौतिक/स्थलीय सत्यापन की मांग। फर्जीवाड़े को रोकने के लिए प्रत्येक बूथ पर करेगी बीएलए की नियुक्ति।
प्रयागराज कुंभ में उत्तराखंड के कई लोग लापता! वरिष्ठ पत्रकार ने मुख्यमंत्री धामी से लापता लोगों को ढूंढने की लगाई गुहार।