मनोज सैनी
ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का ट्रकों से अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।
[yotuwp type=”videos” id=”IvfAiUb-POU” ]
वायरल वीडियो प्रयागराज नया यमुना पुल के बांगड़ धर्मशाला के करीब का बताया जा रहा है जहां ओवर लोड ट्रक गिट्टी और पत्थर लेकर गुजर रहे हैं और सभी से खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। वहां खड़े ट्रैफिक पुलिस का होमगार्ड ट्रक को रोकने का इशारा करता है। ट्रक रुक जाता है और ड्राइवर उन्हें रुपए पकड़ाता है ऐसे ही कई ट्रक वाले रुपए दे रहें हैं। वायरल वीडियो की अपने लोग.कॉम पुष्टि नहीं करता है।
More Stories
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।
स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से निकाय चुनाव कराने हेतु प्रशासन ने कसी कमर।
निकाय चुनाव लड़ने वाले जल्दी से जल्दी इन विभागों से ले ले नो ड्यूज।