
मनोज सैनी
ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का ट्रकों से अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।
[yotuwp type=”videos” id=”IvfAiUb-POU” ]
वायरल वीडियो प्रयागराज नया यमुना पुल के बांगड़ धर्मशाला के करीब का बताया जा रहा है जहां ओवर लोड ट्रक गिट्टी और पत्थर लेकर गुजर रहे हैं और सभी से खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। वहां खड़े ट्रैफिक पुलिस का होमगार्ड ट्रक को रोकने का इशारा करता है। ट्रक रुक जाता है और ड्राइवर उन्हें रुपए पकड़ाता है ऐसे ही कई ट्रक वाले रुपए दे रहें हैं। वायरल वीडियो की अपने लोग.कॉम पुष्टि नहीं करता है।
More Stories
मनरेगा में अनियमितता पर कार्रवाई: दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित।
मयूर विहार में गेट विवाद: त्यागी एसोसिएट से जुड़े 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
कांवड़ यात्रा-2025 में तय मानकों से ऊपर डीजे लाने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 3 दर्जन से अधिक डीजे उतरवाकर वापिस भिजवाए।