ब्यूरो
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लैंड जिहाद पर सख्त कार्रवाई के निर्देशों के क्रम में आज हरिद्वार के बहादराबाद स्थित नहर पटरी मार्ग पर सैय्यद बाबा रोशन अलीशाह मजार पर प्रशासन की टीम ने कार्यवाही कर ध्वस्त कर दिया।
मजार ध्वस्तीकरण की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में आसपास के गांवों से मुस्लिम समाज के लोग मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ने और सड़क पर जाम लगता देख पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों पर लाठियां भांजी। एहतियात के तौर पर बहादराबाद के अलावा आसपास के थाना कोतवाली की पुलिस भी मौके पर बुलाई गई थी।
एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट और शासन द्वारा सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं की सरकारी संपत्ति पर किसी भी तरह के अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। साथ ही लोगों के आवागमन के रास्ते पर अवैध धार्मिक स्थल बनाए गए है जिससे लोगों को परेशानी होती है।
इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं इसे तुरंत हटाया जाए इसी क्रम में आज हमारे द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
More Stories
भाजपा के लिए पंजाबी समाज की अहमियत वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं।
संकल्प पत्र जारी करते हुए संजय पालीवाल ने भाजपा पर बोला हल्ला, कहा भाजपा का संकल्प पत्र हरिद्वार की जनता के साथ धोखा।
कांग्रेस ने जारी किया 10 सूत्रीय संकल्प पत्र। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देगी कांग्रेस।