Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लोगों के घरों में घुसी आफत की बारिश, घर का अधिकतर सामान हुआ खराब।

मनोज सैनी
हरिद्वार। देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते शहर की कई कालोनियां जलमग्न हो चुकी हैं है।

लग रहा है की आसमान से पानी नहीं आफत की बारिश बरस रही है।

कालोनियों में जलभराव का आलम है यह कि अधिकतर लोगों के घरों में अंदर तक पानी घुस गया है और उनका सारा सामान भीग कर खराब हो गया हैं।

लोग इस समस्या के लिए पार्षद से लेकर विधायक, महापौर से लेकर सांसद तक पर आफत की बारिश की तरह बरस रहे हैं।

Share
error: Content is protected !!