वकीलों के झुंड द्वारा यूपी पुलिस के एक दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दरोगा की पिटे जाने की घटना उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की बताई जा रही है, जहां वकीलों के झुंड ने यूपी पुलिस के एक दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वकीलों का ग्रुप एसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपने आया था। इस दौरान बहस के दौरान वकीलों ने चौकी इंचार्ज पर ही हमला बोल दिया।
More Stories
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।
स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से निकाय चुनाव कराने हेतु प्रशासन ने कसी कमर।
निकाय चुनाव लड़ने वाले जल्दी से जल्दी इन विभागों से ले ले नो ड्यूज।