वकीलों के झुंड द्वारा यूपी पुलिस के एक दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दरोगा की पिटे जाने की घटना उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की बताई जा रही है, जहां वकीलों के झुंड ने यूपी पुलिस के एक दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वकीलों का ग्रुप एसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपने आया था। इस दौरान बहस के दौरान वकीलों ने चौकी इंचार्ज पर ही हमला बोल दिया।
More Stories
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण।
अब व्यापारियों के साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान के तहत “कारिडोर हटाओ-हरिद्वार बचाओ” आंदोलन को धार देगी कांग्रेस।
तहसील दिवस: जुर्स कंट्री में आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की शिकायत सहित जल निकासी, पैमाईश, कब्जे की 40 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण।