मनोज सैनी
सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर धवजारोहण से पूर्व ही राष्ट्रगान गा रहे है।
वीडियो को अपने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करते हुए वीरेश पांडेय लिखते हैं कि सोशल मीडिया से लाखों कमाने वाले आईएएस अधिकारी दीपक रावत जिनके करोड़ों फ़ॉलोवर्स है और इनको अपना रोल मॉडल मानते है वर्तमान में कमिश्नर कुमाऊँ है, इन्हें ये ज्ञान नहीं की राष्ट्रगान झंडा फहराने के बाद गाते है या पहले।
सोशल मीडिया से लाखों कमाने वाले आईएएस अधिकारी दीपक रावत जिनके करोड़ों फ़ॉलोवर्स है और इनको अपना रोल मॉडल मानते है वर्तमान में कमिश्नर कुमाऊँ है, इन्हें ये ज्ञान नहीं की राष्ट्रगान झंडा फहराने के बाद गाते है या पहले pic.twitter.com/5SS80Fl3qn
— Veeresh Pandey (@VeereshpandeyG) January 27, 2024
उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आनंद कुमार राय लिखते हैं की यू ट्यूब की सूटिंग हो रही होगी।
अब सवाल यह है की इतने सीनियर आईएएस होने के बावजूद इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है?
More Stories
भाजपा के लिए पंजाबी समाज की अहमियत वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं।
संकल्प पत्र जारी करते हुए संजय पालीवाल ने भाजपा पर बोला हल्ला, कहा भाजपा का संकल्प पत्र हरिद्वार की जनता के साथ धोखा।
कांग्रेस ने जारी किया 10 सूत्रीय संकल्प पत्र। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देगी कांग्रेस।