Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

विजय दिवस पर एसडी इंटर कॉलेज में किया शहीदों और इंदिरा गांधी का भावपूर्ण स्मरण।

मनोज सैनी
हरिद्वार। विजय दिवस की 52 भी वर्षगांठ के अवसर पर श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज की खड़खड़ी शाखा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विजय दिवस के अवसर पर 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध के समय शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। 1971 के युद्ध की नायिका भारत की प्रथम प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कॉलेज की प्रबंध समिति के सचिव प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि इंदिरा गांधी के कुशल नेतृत्व में 1971 में भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में जबरदस्त पराजय दी थी और दक्षिण एशिया का भौगोलीय बदल दिया था और बांग्लादेश नाम से एक नए राष्ट्र का उदय हुआ था जिसका श्रेय श्रीमती इंदिरा गांधी के कुशल नेतृत्व और भारत की सेवा की वीरता को जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय थल सेवा में शामिल हरिद्वार के कई नौजवान इस युद्ध में शहीद हुए थे और जिन्होंने पूरे विश्व में हरिद्वार का नाम रोशन किया था जिनमें एक बहुखंडी परिवार है। इस परिवार के प्रति उन्होंने गहरी श्रद्ध प्रकट की। इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि भारतीय सेवा की कुशलता के कारण भारत ने 1971 की लड़ाई जीती और पूरे विश्व का ही भूगोल बदल डाला और इसका श्रेय भारतीय सेना और तब की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को जाता है। इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व प्रबंधक सुनील दत्त पांडे, राजेंद्र कुमार शर्मा, मनोज खन्ना, प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, खड़खड़ी शाखा के प्रभारी राजीव पंत और कई शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे जिन्होंने भारत के शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और इंदिरा गांधी को याद किया।

Share
error: Content is protected !!