मनोज सैनी
हरिद्वार। 22, जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ कुम्भ नगरी हरिद्वार में भी विभिन्न संगठनों द्वारा जलूस/शोभा यात्राएँ आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसी के मद्दे नजर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार में 22 जनवरी, 2024 को संचालित सभी प्रकार की थोक व फुटकर मी /मांस विक्रेताओं की दुकाने बन्द रहेगी तथा किसी भी प्रकार से मीट/मांस का विक्रय अथवा लाने व ले जाने पर पूर्णरूप से प्रतिबन्ध के आदेश जारी किए हैं। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इसी के साथ साथ जिलाधिकारी, हरिद्वार में 22 जनवरी को जनपद हरिद्वार की समस्त देशी/विदेशी मदिरा एवं बियर के थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें भी बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

More Stories
डीएम के निर्देश पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गर्भवती महिला मृत्यु मामले में तीन कार्मिकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस।
भेल, में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर चला सघन जांच अभियान, 17 किलो ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ जब्त के साथ 50 से अधिक का काटा चालान।
जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई: 72 समस्याएं दर्ज, 31 का मौके पर ही निस्तारण।