
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। ऐतिहासिक रहा 100 साल पुरानी श्री रामलीला कमेटी का वार्षिकोत्सव आज श्री रामलीला कमेटी हरिद्वार की ओर से शहर में धूमधाम के साथ भरत मिलाप जुलूस निकाला गया। जुलूस में राम जी की सवारी आकर्षण का केंद्र रहीं। सड़कों पर राम जी के अयोध्या वापिस लौटने पर राम जी का स्वागत करने वा आरती के लिए लोगों की भीड़ जमा रही। बुधवार की शाम जुलूस को देखने के लिए शहर की सड़कों और चौराहों पर महिलाओं, पुरुषों और बच्चो की भीड़ जमा रही। कमेटी के पदाधिकारियों अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा, ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील भसीन, मंत्री रविकांत अग्रवाल, महामंत्री महाराज सेठ, कोषाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, मुख्य दिग्दर्शक भगवत शर्मा, विनय सिंघल, संदीप कपूर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मेले के भव्य आयोजन में युवा सदस्यों ऋषभ मल्होत्रा, दर्पण चड्ढा, विकास सेठ, राहुल वशिष्ठ, विशाल गोस्वामी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर हरिद्वार नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
हरिद्वार में मदरसों की सीलिंग की कार्यवाही रोकने के लिए कांग्रेस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
गली में घूमने वाले आवारा कुत्तों से रहे सावधान: आवारा कुत्तों ने महिला पर किया जोरदार हमला, महिला गंभीर रूप से घायल।
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बेकाबू डंपर ने 3 कारों को रौंद डाला, 2 की मौके पर मौत।