
मनोज सैनी
हरिद्वार। संकल्प वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा आज ब्लड बैंक हरिद्वार में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त दान शिविर में 42 लोगों की भागीदारी रही, जिसमें 31 यूनिट ब्लड रक्तदान किया। इस अवसर पर डाक्टर रविंद्र चौहान ने कहा रक्त दान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। रक्त दान करने से हाई बी पी, हृदयाघात, ब्रेनहेमरेज होने का खतरा कम रहता है, कैंसर जैसे घातक रोगों के होने का खतरा कम रहता है, नए ब्लड सेल्स बनते हैं, लीवर स्वस्थ रहता है, रक्त में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है। इस अवसर पर रविश भटीजा ने कहा धार्मिक मान्यताओं की बात करें तो रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हैं। रक्तदाता का रक्त किसी जरूरत व बीमार व्यक्ति के जीवन बचाता है। रक्त का मोल केवल वही व्यक्ति समझ सकता है जिसका जीवन रक्त के लिए जीवन व मौत के लिए झूल रहा होता है। इसलिए हमे समाज के लिए आपनी ज़िम्मेदारी को समझना चाहिए। रक्त दान करने वालो में रविश भटीजा, अंकित माहेश्वरी, ऋषि सरीन, आशीष राघव, मनीष धीमान, सौरव अवस्थी, रविंद्र नेगी, कुलदीप, राहुल चौहान, निखिल दीवान, राजेश कुमार, हिरदेश गौड़ , विश्रांत शर्मा , नागेश तोमर , सुमित ठाकुर , आशीष अरोड़ा, पंकज कोरी , रिपुल चड्डा , हेमंत शर्मा , हितेश भटीजा, गर्वित आहूजा, आदित्य खन्ना आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डाक्टर रविंद्र चौहान, उमेश सैनी, महावीर चौहान, राखी जितवांत, मनोज चमोली, नवीन बिंजोला, दिनेश लखेड़ा, सिमरन उपस्थित रहें।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।