दीपा
सब्जी एवं फलों की कीमतों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए उत्तरकाशी जिला प्रशासन द्वारा सब्जी एवं फल विक्रेताओं के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए रेट लिस्ट प्रदर्शित न करने तथा बाट माप के मामलों में 10 विक्रेताओं का चालान का 5 हजार रूपये की प्रशमन राशि वसूल की गई है। जिलाधिकारी ने कहा है कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रखे जाएंगे।
सब्जी एवं फलों के दामोें में हाल के दिनों में हुई अत्यधिक वृद्धि को देखते हुए उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कीमतों पर नियंत्रण लगाने के लिए सब्जी एवं फलों की दुकानों व रेहड़ियों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित किए जाने तथा अधिक कीमत वसूलने के मामले में कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे।
जिलाधिकारी के निर्देशों पर अमल करते हुए आपूर्ति तथा बाट-माप विभाग के द्वारा आज जिला मुख्यालय स्थित अनेक सब्जी विक्रेताओं की दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण कर रेट लिस्ट एवं तौल उपकरणों की जांच का अभियान चलाया गया। जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट के निर्देशन में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजेश चंद्र जगूड़ी, पूर्ति निरीक्षक विजेंद्र नाथ और बाट माप निरीक्षक अनिल द्वारा नगर में सब्जी की दुकानों पर रेट लिस्ट तथा बाट एवं माप सामग्री की जांच की गई। जांच के दौरान अनियमितता पाएं जाने पर बाट माप निरीक्षक द्वारा 10 दुकानों के चालान कर मौके पर ही 5 हजार रूपये की प्रशमन राशि वसूल की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इस तरह के औचक निरीक्षण एवं जांच की कार्रवाई नियमित रूप से संचालित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि नियमविरूद्ध अधिक कीमत वसूले जाने के मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण।
कॉरिडोर हटाओ -हरिद्वार बचाओ: 9 दिसम्बर से शुरू होगा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, व्यापारियों से किया जनसंपर्क।
बसने से पहले ही इस्तीफों की झड़ी ने उजाड़ा “आप” का कुनबा। पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों ने लगाए गंभीर आरोप।