
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार की महापौर श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा गाँधी जयंती के पूर्व दिवस में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रेलवे स्टेशन हरिद्वार पहुँचकर क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु श्रमदान किया। रेलवे स्टेशन हरिद्वार परिसर में महापौर की टीम द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई की गयी व एकत्रित कूड़े को निस्तारित किया गया। इसके साथ साथ चूने व ब्लीचिंग डालकर परिसर को स्वच्छ किया गया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि हमें अपने घर के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों, सड़को, अपनी सोसाइटी, पार्क, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए, यही आज के दिन हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को सच्ची स्वच्छाअंजलि होंगी। इस अवसर महापौर श्रीमति अनिता शर्मा, अधिशासी अभियंता रचना पायल, जनसम्पर्क अधिकारी देवेश गौतम, बीइंग भगीरथ के शिखर पालीवाल व उनकी टीम, सफाई निरीक्षक सुनील मालिक, सफाई हवलदार शिवकुमार व नगर निगम के सफाईकर्मी उपस्थित रहें।
More Stories
धूमधाम से संपन्न हुआ, द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान।
जिलाधिकारी ने कहा मिलावट खोर राष्ट्र व समाज के दुशमन, इनके विरुद्ध दर्ज हो मुकदमें।
हक की लड़ाई: नियमावली को लेकर बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियां के कर्मचारियों में उबाल, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।