
मनोज सैनी
स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक शशि कुमार सैनी निवासी राम नगर रुड़की की धर्मपत्नी गीता सैनी की गत बीती शाम दो अज्ञात ठगों द्वारा गंगाजल का प्रसाद पिलाकर लगभग दो तोले के सोने के कुंडल एवं ₹1000 लेकर फरार हो गए हैं। इस बाबत शशि कुमार सैनी ने कोतवाली गंग नहर में दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी गीता सैनी कल शाम 6:30 बजे के लगभग अपने घर से घर का घरेलू सामान लेने रामनगर शिव चौक गई थी। अचानक रास्ते में आहूजा शूज की शॉप के निकट एक अधेड़ अज्ञात सांवले रंग का व्यक्ति उनको रास्ते में रोककर पूछने लगा कि आप किसी डॉक्टर रेखा के घर को जानती है। गीता सैनी के द्वारा मना करने के बावजूद भी अचानक एक और दूसरा अन्य युवक जिसकी उम्र लगभग 25 26 साल की थी वह भी वहीं पर आ गया और वह अज्ञात व्यक्ति भी वही बात पूछने लगा और फिर धीरे-धीरे दोनों को वह अपने बारे में बताने लगा कि वह धार्मिक किस्म का व्यक्ति है और आप लोग भी बड़े ही धार्मिक हो, इस तरह उसने उन दोनों को पांच-पांच रुपए का प्रसाद लाने के लिए भी बोला। उसने अपने हाथ में गंगाजल का पानी सा निकाल कर पीने को दे दिया, जिसे पीकर गीता सैनी थोड़ा होश हवास में नहीं रही और उसे अज्ञात व्यक्ति के बार-बार कहने पर उसने उसे सोने के दोनों कानों के कुंडल उतरवा लिए और सामान के लिए नगदी के पैसे भी लगभग ₹1000 लेकर फरार हो गए। दोनों ठग साजिश के तहत मिलकर कार्य कर रहे थे।
शशि कुमार सैनी ने लिखित तहरीर में अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सम्मोहन की विधि अपना कर सोने के कुंडल और नगदी लेकर फरार हो गए हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने भरोसा दिलाया कि ठगी करने वाले व्यक्तियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा और प्रकरण की जांच कर कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
More Stories
कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने वैभव सिसोदिया को संपत्ति की चाबी सौंप दिलाया कब्जा।
विधानसभा-2027 की तैयारी में जुटी कांग्रेस। जिलाधिकारी से मिल मतदाता सूची के भौतिक/स्थलीय सत्यापन की मांग। फर्जीवाड़े को रोकने के लिए प्रत्येक बूथ पर करेगी बीएलए की नियुक्ति।
प्रयागराज कुंभ में उत्तराखंड के कई लोग लापता! वरिष्ठ पत्रकार ने मुख्यमंत्री धामी से लापता लोगों को ढूंढने की लगाई गुहार।