Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने किया अयोध्या राम मंदिर सेल्फी प्वाइंट महाअभियान का शुभारंभ।

मनोज सैनी

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने हिंदू हेरिटेज हरिद्वार के सेवा केंद्र का उद्घाटन अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार में ऐतिहासिक कार्य हो रहे है। 500 वर्षों के पूर्वजों के बलिदान से ये शुभ अवसर आया है जब भगवान राम लला के रूप में अयोध्या राम मंदिर में विराजेंगे। हर घर दीपावली मनाई जाएगी प्रत्येक भारतीय को गर्व होना चाहिए कि वह अपने जीवन काल में अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण के साक्षी हैं। इसके लिए स्वामी यतीश्वरानंद ने अयोध्या राम मंदिर “मुझे गर्व है! मैं साक्षी हूं !” सेल्फी पॉइंट महाअभियान का शुभारंभ किया।
हिंदू संस्कृति संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्यरत संस्था हरिद्वार इंटरप्राइजेज के प्रकल्प हिंदू हेरिटेज हरिद्वार के मुख्य सेवा केंद्र अहमदपुर ग्रट का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने किया उन्होंने समाज में चरित्र निर्माण और गुरुकुलों की स्थापना को लेकर श्री राम के जीवन आदर्शो से सीखने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि पूरे हरिद्वार में श्री राम मंदिर सेल्फी प्वाइंट रखे जाएं जिससे जनमानस राम मय हो जाए। कार्यक्रम संयोजक विनय सैनी ने बताया कि हिंदू हेरिटेज ने मुख्य सेवा केंद्र के उद्घाटन के साथ-साथ जन-जन तक राम मंदिर प्रतिरूप पहुंचने के लिए तीन अन्य सेवा केदो के रूप में गार्गी प्रिंटिंग प्रेस बहादराबाद प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बहादराबाद एवं दो भाइयों की दुकान निकट केयर कॉलेज रोहालकी पर विभिन्न मंदिरों के मॉडल उपलब्ध करा दिए हैं जिन्हे न्यून मूल्य पर आम जनता प्राप्त कर सकती हैं। हिंदू हेरिटेज संस्था का उद्देश्य हर घर राम मंदिर पहुंचना है। उद्घाटन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख प्रचार प्रसार विभाग पंकज चौहान,भाजपा नेता श्रवण चौहान,उत्तराखंड परिकल्पना के संपादक अनिल सैनी, पत्रकार अनिल शीर्षवाल, पत्रकार विनय चौहान, पत्रकार करण चौहान ,समाजसेवी रोहित चौहान एवं शिक्षक दीक्षांत चौहान एवं ग्राम प्रधान गुरमीत सिंह,उप प्रधान अरविंद कुमार ,वीरेंद्र ,पवन कुमार, विकास सैनी, प्रियांश सैनी ,अंकित सैनी ,आदि उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!