
ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज के एसडीएम उदित पवार के पास शमशान की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर कुछ लोग उनके कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनने की बजाय एक व्यक्ति को अपने ऑफिस में मुर्गा बना दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने एसडीएम मीरगंज से हटाकर जिला मुख्यालय में भेज दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के के मुताबिक मंडनपुर गांव में मिश्रित आबादी है। वहां पर शमशान घाट नहीं होने की वजह से अंतिम संस्कार में कठिनाई होती है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शमशान के लिए जगह आरक्षित है लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों ने इसे कब्रिस्तान में मिला लिया है। ग्रामीणों ने पैमाइश कराकर शमशान की भूमि अलग करने की मांग की। इसके साथ ग्रामीणों ने कहा कि दूसरे समुदाय के लोग अपने त्योहार पर मंदिर के पास खाली जमीन से ढोल बजाते हुए निकलते हैं। जिसकी वजह से समस्या होती है।
More Stories
आन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 39 करोड़ रुपए, विधायक ने जताया आभार।
शिवडेल स्कूल, जगजीतपुर स्थित स्ववेद प्ले ग्रुप में ‘विद्या आरंभ संस्कार’ का आयोजन।
प्रेस क्लब चुनाव: धर्मेंद्र चौधरी सहित अध्यक्ष पद हेतु 3, महामंत्री पद दीपक मिश्रा सहित 2 और 25 ने सदस्यीय कार्यकारणी हेतु लिए नामांकन पत्र।