मनोज सैनी
हरिद्वार। स्थानीय ऋषिकुल क्षेत्र में संचालित श्रीजी गेस्ट हाउस में चल रही असामाजिक गतिविधियों के विरोध में स्थानीय निवासियों ने ऋषिकुल तिराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गेस्ट हाउस संचालक के परिवार का सामाजिक रूप से बहिष्कार किया।
[yotuwp type=”videos” id=”WpWVAz83AAE” ]
ऋषिकुल क्षेत्र के पार्षद ललित रावत के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने व्यापक रूप से नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पूर्व पार्षद ललित रावत के आवास पर कॉलोनीवासियों की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी कॉलोनी बसाई श्रीजी गेस्ट हाउस के स्वामी के सभी प्रतिष्ठानों के साथ इनका निजी तौर पर सामाजिक बहिष्कार करेंगे और ना इनको कोई अपने किसी कार्यक्रम में बुलाएगा न हीं कोई उनके यहां जाएगा।
[yotuwp type=”videos” id=”gxzalH0zUNY” ]
पाठकों को बताते चलें कि ऋषिकुल क्षेत्र में संचालित श्रीजी गेस्ट हाउस में चल रहे वैश्यावृत्ति और होटल में अवैध रूप से शराब परोसने को लेकर कॉलोनी वासियों ने अनेकों बार लिखित और मौखिक रूप से पुलिस व जिला प्रशासन को शिकायत की थी मगर शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। पिछले दिनों श्रीजी होटल में पड़े छापे के दौरान भारी अनियमितता के साथ कुछ युवकों और युवतियों को गिरफ्तार किया गया था। होटल में चल रही अवैध गतिविधियों को लेकर स्थानीय निवासियों में जबरदस्त आक्रोश है और इसी आक्रोश के चलते आज स्थानीय निवासियों ने होटल के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जगत सिंह रावत, दीपक पांडे, मनीष रावत, रवि मिश्रा, विपिन शर्मा, सुशील रावत, गीता उप्रेती,वर्षा पोखरियाल, रितु उप्रेती, वंदना पांडे ,उमा जोशी, सीमा भट्ट ,सरिता पांडे ,ललिता पांडे ,निधि असवाल, कुसुम रावत ,सीमा भट्ट ,हेमा रावत,ममता पांडे, आयुषी रावत, मालती सहित सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल थे।
More Stories
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।
एसडीएम मनीष कुमार को मिला एचआरडीए का अतिरिक्त चार्ज।
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।