Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अजब गजब कहानी: मां ने लगाया बेटी के अपहरण का आरोप मगर बेटी ने कर ली शादी, पढिये क्या है पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो

हरिद्वार। विगत दिनों एक महिला द्वारा अपनी बेटी का पुलिसवाले के बेटे पर अपहरण का आरोप लगाते हुए रानीपुर थाने में तहरीर दी थी। उक्त मामले में अब नया मोड़ आ गया है। कथित अपहृता बेटी पुलिसकर्मी के बेटे पर लगाए गए अपहरण के आरोप को गलत साबित करते हुए पुलिसवाले के बेटे के साथ शादी कर खुद पुलिस चौकी पहुंच गई। बेटी ने आरोपी युवक को अपना पति बताते हुए पुलिस को अपनी शादी के दस्तावेज भी दिखाए। शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि दोनों बालिग हैं और उन्होंने शादी कर ली है।

बताते चलें कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक महिला ने एक पुलिसकर्मी के बेटे पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि एमएससी में पढ़ने वाली उसकी बेटी को पिछले 6 माह से घर आने जाने के दौरान पुलिसकर्मी का बेटा परेशान करता आ रहा है और रास्ता रोककर अश्लील इशारे भी करता था। बेटी द्वारा विरोध करने पर धमकी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की और अपहरण के आरोपी की तलाश में दबिश भी दी। पुलिस के दबाव का असर यह हुआ कि बुधवार को छात्रा अपने प्रेमी के साथ रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट पुलिस चौकी पहुंच गई और बताया कि वह अपने प्रेमी से शादी कर चुकी है। दोनों बालिग हैं और साथ रहना चाहते हैं। इतना ही नहीं छात्रा ने अपनी मां के आरोपों को भी गलत बताया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!