Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अवैध सम्बन्धों में बाधक बने पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, मृतक था अप्राकृतिक यौन संबंधों का शौकीन

मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के रानीमजरा गांव में 2 दिन पूर्व हुई एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि 2 दिन पूर्व पीपली गांव के जंगल से मृतक संजीव का जला हुआ शव बरामद हुआ था। संजीव रानी माजरा गांव का निवासी था। एक सप्ताह पूर्व संजीव रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था जिसके बाद संजीव की पत्नी अंजना ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पथरी थाने में दर्ज कराई थी। संजीव का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो उसकी पत्नी ने बताया कि संजीव ने ग्राम प्रधान के खिलाफ सूचना के अधिकार में कई सूचनाएं मांगी हुई है और उसे शक है कि उसकी हत्या में ग्राम प्रधान का ही हाथ है।

https://youtu.be/ewQPml01CQI

पुलिस ने सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करते हुए मृतक की पत्नी अंजना की कॉल डिटेल को खंगालते हुए जब अंजना से सख्ती से पूछताछ की तो उसने संजीव की हत्या की बात स्वीकार कर ली और पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी पुलिस के सामने किए। अंजना ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उनके घर शिवकुमार दूध देने का काम पिछले कई सालों से करता था और इसी बीच उसके शिवकुमार से प्रेम संबंध हो गए। पूछताछ में अंजना ने पुलिस को बताया कि उसका पति संजीव अप्राकृतिक यौन संबंध का भी शौकीन था और उसी ने दूध वाले शिवकुमार से अंजना की जान पहचान करवाई थी। इतना ही नहीं अंजना ने बताया कि संजीव अपने सामने ही शिव कुमार से उसके साथ गलत काम करवा कर आनंद की प्राप्ति करता था। उसकी इन्ही हरकतों और प्रेम संबंध में बाधा बनने अंजना और उसके प्रेमी शिवकुमार ने उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर रस्सी से उसका गला घोट दिया। संजीव की मौत के बाद उन्होंने उसके शव को पीपली के जंगल में फेंक दिया। इतना ही नहीं जंगल में फेंकने के दो दिन बाद उसकी पत्नी ने शिव कुमार से कहा कि संजीव के शव को पेट्रोल डालकर आग लगा दी जाए। जिससे उसकी ल हत्या का खुलासा नहीं हो पाएगा। 14 मई को ईद वाले दिन अंजना और शिवकुमार फिर से जंगल में गए और मृतक संजीव के शव को पेट्रोल डालकर जला डाला। पुलिस ने मृतक संजीव की हत्या में शामिल और उसकी पत्नी अंजना और उसके प्रेमी शिव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं हत्या में प्रयुक्त की गई रस्सी भी बरामद कर ली है।

Share
error: Content is protected !!