Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अस्पताल से छुट्टी मिलने पर घर पहुंचते ही हुई मौत, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो

हरिद्वार। दस दिनों तक देहरादून के अस्पताल में जिंदगी व मौत की जंग लड़कर सोमवार की रात घर लौटे आटो चालक की अचानक मौत हो गयी। परिवार की खुशी मिनटों में मातम में बदल गयी। सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोेस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दस दिन पूर्व श्यामपुर थाना क्षेत्र में आटो चालक को एक वाहन चालक ने टक्कर मार दी थी। बताया जा रहा हैें कि घटना में आटो में सवार एक युवती की मौत हो गयी थी। जबकि आटो चालक राजेन्द्र विश्नोई पुत्र बालेश विश्नोई उम्र 45 वर्ष निवासी गली नम्बर 4 खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार गम्भीर रूप से घायल हो गया था। घायल आटो चालक को उपचार के लिए जिला अस्पाताल ले जाया गया था। जहां पर चालक की हालत देखते हुए उसको उपचार के लिए हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया था। बताया जा रहा हैं कि सोमवार की रात को आटो चालक की हालत में सुधार होनेे पर उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। परिजनों द्वारा एम्बुलेंस से आटो चालक को घर लाया गया। बताया जा रहा हैं कि जैसे ही राजेन्द्र विश्नोेई कोे एम्बुलेंस से उतार कर घर में प्रवेश कराया गया, तभी उसकी अचानक मौत हो गयी। घटना से घर में कोहराम मच गया। निजी चिकित्सक को बुलाकर चैकअप कराया गया तो चिकित्सक ने राजेन्द्र विश्नोई को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में
लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कोेतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी ने बताया कि दुर्घटना में घायल को देहरादून अस्पताल से छुट्टी मिलने पर बीती रात घर पर लाया गया। घर पहुंचते ही राजेन्द्र विश्नोई ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Share
error: Content is protected !!