Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

इनरव्हील क्लब की वार्षिक बैठक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न

कार्यक्रम में क्लब टीम ने जनसेवा के दायित्व को निभाते हुए अपंग बच्ची को प्रदान की व्हीलचेयर

 

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। देश एवं विदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास एवं उनके उत्थान की दिशा में अपने सेवा कार्यों के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान एवं भूमिका निभाने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था इनरव्हील क्लब हरिद्वार ईकाई की वार्षिक बैठक का आयोजन रविवार को मध्य हरिद्वार स्थित एक स्थानीय होटल में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गुरप्रीत कौर एवं जोनल कोऑर्डिनेटर मीनू डांग क्लब की बैठक में प्रमुख रूप से शामिल हुई। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ0 मनु शिवपुरी और उनकी टीम सदस्यों ने कार्यक्रम में शामिल क्लब की दोनों वरिष्ठ महिला पदाधिकारियो का माल्यार्पण करते हुए उनका स्वागत किया। बैठक कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

कार्यक्रम में अनन्या भटनागर द्वारा गणेश वंदना भजन गाकर कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर क्लब की वार्षिक बैठक में क्लब की अध्यक्ष डॉ मनु ने क्लब की और से समाज एवं शहर मे महिलाओं एवं बालिकाओं की सहायता के लिए किए गए सभी कार्यों का वार्षिक लेखा-जोखा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों के सम्मुख पेश किया। डॉ0 मनु ने कहा कि क्लब ने अपने उददेश्यो एवं जन सेवा के कार्यों को प्रमुख रूप से निभाते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम किया है।

डॉ0 मनु के मुताबिक क्लब की ओर से करो ना कॉल में गरीब एवं असहाय लोगों की मदद बालिकाओं की शिक्षा व्यवस्था मे सहायता महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घटित अपराधिक घटनाओं पर तुरंत एक्शन लेते हुए उनको न्याय दिलवाना सामाजिक दायित्व निभाते हुए वृक्षारोपण अभियान एवं पॉलिथीन के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा हरिद्वार शहर को नशा मुक्त बनाते हुए स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम एवं नशे के बारे मे जागरूक करना, समय समय पर ब्लड डोनेट कैंप लगवाना क्लब के जनहित के कार्यों में प्रमुख रूप में शामिल रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में क्लब की ओर से एक दिव्यांग बच्ची की सहायता करते हुए एक व्हीलचेयर भी प्रदान की गई। बैठक कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि गुरप्रीत कौर ने इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ0 मनु शिवपुरी के द्वारा किए गए सेवा कार्यों की जमकर सराहना करते हुए क्लब की ओर से उनको साधुवाद दिया। कार्यक्रम में मेघा और सिमरन के द्वारा बनाई गई आर्ट ऑफ गैलरी और पोट्रेट आर्टिस्ट के सुन्दर उत्पादों को क्लब की ओर से विशेष सराहा गया। इस अवसर पर मंच संचालन का कार्यक्रम कविता शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वैष्णवी झा को शानदार नृत्य प्रस्तुत करने पर और बालक तेजस को मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्लब की सेक्रेटरी इंदु मिश्रा ट्रेसरर जया को आईएसओ, साक्षी गुप्ता एडिटर ,पायल गुप्ता डॉ अनु लूथरा, डॉ विनीता कुमार, सीमा चोपड़ा, प्रतिभा राय, मोनिका अरोड़ा, मीनाक्षी गुप्ता, विनीता गौनियाल, अनुज जैन आदि महिलाएं शामिल रही। इस दौरान क्लब को मिल रहे सहयोग के लिए कविता शर्मा, नीलम नानकानी व सीमा गुप्ता की भी सराहना की गई। साक्षी गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि गुरप्रीत कौर का परिचय पढ़ा गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!