Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कला शिक्षक मंच ने 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का किया सम्मान। अपने अनुभवों को साझा कर भावुक हुए शिक्षक।

मनोज सैनी
हरिद्वार। कला शिक्षक मंच हरिद्वार के तत्वाधान में 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त हुए शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक शिक्षिकाएं बहुत ही भावुक नजर आए साथ ही सभी शिक्षकों ने अपनी लंबी सेवाओं को याद करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन कला शिक्षक मंच के संयोजक सुखदेव सैनी एवं सह संयोजक विकास शर्मा जी के द्वारा किया गया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री कमलेश कुमार गुप्ता जी ने सभी सेवानिवृत्त सेवानिवृत्त शिक्षकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के देयक समय से निकालने के लिए भी आश्वस्त किया और कला शिक्षक मंच के इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री राजवीर सिंह सविता ने शिक्षकों से समाज निर्माण करने का आह्वान किया। कला शिक्षक मंच के द्वारा पर्यावरण मित्र अशोक पाल जी एवं व्यायाम शिक्षिका कविता को भी खेलों में में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक पृथ्वी सिंह जी, श्री बालाजी चौधरी, नन्हे सिंह जी, लाखन सिंह, बद्री विशाल, चरण सिंह कश्यप, विनोद कुमार पांडे, सूर्य प्रसाद पांडे, भंवर पाल यादव, मोहर सिंह, कुंज बिहारी, नन्हे सिंह, कृष्णपाल कौशिक, बृजेश द्विवेदी, धर्मपाल सिंह, कृष्ण पाल सिंह चौहान, बृजेश पाल सिंह, जय प्रकाश सैनी, महिपाल वर्मा, हरिप्रसाद, वीरेंद्र कुमार चौहान, राजपाल सिंह, राम नरेश मिश्र, प्रेम शंकर पाल, त्रिभुवन प्रजापति, श्रीमती मिथिलेश शर्मा, सरवन कुमार, सदाशिव भास्कर, चंद्रपाल सिंह, शाक्य जी, आराधना गुप्ता के साथ-साथ कला शिक्षक मंच के सक्रिय प्रतिभागी सत्येंद्र कुमार, लाल सिंह, शिव कुमार पाल एवं डॉ शगुन सिंह द्वारा प्रतिभा किया गया डॉक्टर शकुन सिंह आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!