Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांवड़ मेला-2023: जनपद के आला अधिकारियों ने मेला नियंत्रण कक्ष से लेकर नारसन बॉर्डर तक निकाला फ्लैग मार्च।

मनोज सैनी
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के नेतृत्व में कांवड़ मेला-2023 को निर्विघ्न व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मंगलवार को कांवड़ मेला में तैनात जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों व पुलिस/सुरक्षा बल के साथ मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) से फ्लैग मार्च किया गया।

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) से प्रारम्भ होकर गड्ढा पार्किंग, केशव आश्रम, अण्डर ब्रिज, आइरिश ब्रिज, शंकराचार्य चौक, सर्विस लेन, प्रेमनगर आश्रम चौक, सर्विस लेन, सिंह द्वार, आर्य नगर चौक, ऊंचा पुल, दुर्गा चौक, लाल पुल, जटवाड़ा पुल, नहर पटरी, मंगलौर होते हुये फ्लैग मार्च नारसन बार्डर पहुंचा, जहां उत्तर प्रदेश के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
नारसन बार्डर पर कांवड़ मेला-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों के बीच विस्तृत विचार विचार-विमर्श हुआ तथा सम्बन्धित को दिशा-निदेश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल एसपी सिंटी श्री स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात श्री एस0के0 सिंह, एसपी ट्रैफिक सुश्री रेखा यादव, सीओ ट्रैफिक श्री राकेश रावत, सीओ निहारिका सेमवाल, कांवड़ मेला में तैनात जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों व पुलिस/सुरक्षा बल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!