
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। कोरोना को मात देने के लिए सोमवार से शुरू हुए चौथे चरण के टीकाकरण अभियान को लेकर हरिद्वार में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। शहर में दो स्थानों पर बनाए गए टीकाकरण सेंटर प्रेम नगर आश्रम और रघुनाथ मंदिर पांडे वाला ज्वालापुर में सैकड़ों युवा मंगलवार की सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए थे। दोनों ही सैंटरो पर 18 से 44 वर्ष के युवा वैक्सीन के इंतजार में लंबी लंबी कतारों में खड़े नजर आए। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्साहित युवा सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से लाइनों में खड़े होकर टीकाकरण सेंटर खुलने से पूर्व ही अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। उधर ज्वालापुर के रघुनाथ मंदिर में सुबह 9:00 बजे निर्धारित समय पर नोडल अधिकारी कृष्णा नौटियाल की देखरेख में रजिस्ट्रेशन एवं स्लॉट का सत्यापन चेक करने के बाद स्टाफ नर्सिंग नीलम पाल और रीता ने युवाओं को वैक्सीनेशन टीके लगाने का कार्य शुरू किया।
इस मौके पर केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सैकड़ों जागरूक युवाओं ने कोरोना टीके की पहली डोज लगवाई। मंगलवार को ज्वालापुर के रघुनाथ मंदिर टीकाकरण केंद्र पर 265 लोगों को कोरोना का निशुल्क टीका लगाया गया। टीकाकरण का कार्य अभी अग्रिम आदेश तक निरंतर जारी रहेगा। भाजपा रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं धड़ा पंचायत फिराहेडियान के सहयोग से लगवाए गए टीकाकरण कैंप को सफल बनाने में धड़ा पंचायत के मंत्री उमाशंकर वशिष्ट कोषाध्यक्ष सचिन कौशिक, अनिल कौशिक एवं सौरभ सिखौला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।