Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गंगा सभा चुनाव 2023: कल होने वाले मतदान के लिए 11 विशेष आमंत्रित सदस्यों का हुआ चयन

कुमार दुष्यंत

हरिद्वार। हिन्दुओं की आस्था का केंद्र हर की पैड़ी की प्रबंध कारिणी संस्था श्री गंगा सभा (रजि) हरिद्वार के 18 जनवरी को होने वाले चुनाव-2023 के लिए आज ज्वालापुर स्थित मालवीय धाम में पुरोहित समाज की महासभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पहले से ही चुनाव की तैयारी में जुटे तीन खेमों की दावेदारी को देखते हुए चुनाव करने का निर्णय महासभा ने लिया। इसके साथ ही गंगा सभा सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार ने अपना पदेन दायित्व उप सभापति जगदीश अत्री को सौंप दिया। अब उप सभापति की देखरेख में तीन सदस्यीय चुनाव आयोग कल 18 को चुनाव सम्पन्न कराएगा। इसके साथ ही चुनाव कार्यक्रम भी गतिमान हो गया है। आज पांच बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे और कल दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। शाम चार बजे से वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी। रात तक परिणाम घोषित हो जाएंगे। प्रधान सभा की बैठक में ही 11 सम्मानित सदस्यों का चयन भी किया गया।जिनके नाम हैं। अश्वनी कुमार जगता, जगदीश अत्री, श्रीमोहन अधिकारी, अंशुल श्रीकुन्ज, राजेश शर्मा सरायेवाले, राज शर्मा त्रिपाठी, शिवांश सिखौला, अंकित झा, प्रवीण मलके, अनिल सिखौला, रामकृष्ण प्रधान। अब चयनित 747 मतदाता व 11 यह सम्मानित सदस्य कल गंगा सभा के तीन पदों के लिए मतदान करेंगे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!