Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अपराध: छात्राओं को फंसाकर सेक्स रैकट चला रहा है महिला महाविद्यालय का प्रोफेसर, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो
पीलीभीत। पीलीभीत के राजकीय महिला महाविद्यालय का प्रोफेसर छात्राओं को फंसाकर सेक्स रैकट चला रहा है। रविवार को महाविद्यालय की एक छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रोफेसर एक दिन के अवकाश का प्रार्थना पत्र कॉलेज में छोड़कर चला गया है। कार्यवाहक प्राचार्य ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नकटादाना चौराहा स्थित प्रतिष्ठित महिला महाविद्यालय में गणित विभाग में प्रोफेसर कामरान आलम खान 2016 में स्थानांतरण होकर आया था। आरोप है कि प्रोफेसर कॉलेज की छात्राओं को फंसाकर अपने कमरे पर ले जाता था और नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील हरकत करने के साथ ही अवैध संबंध बनाता था। इसके बाद छात्राओं को बाहर भी भेजा जाता है।

छात्राओं से ऐसे कराता था जिस्मफरोशी का धंधा

आरोपी प्रोफेसर का नाम कामरान आलम खान है। वह राजकीय महिला महाविद्यालय में पढ़ाता है। आरोप है कि प्रोफेसर अपने कॉलेज की छात्रों को फंसाकर कमरे तक ले जाता था। फिर यहां वह छात्राओं को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ अवैध संबंध बनाता था। इतना ही नहीं ये करने के बाद वह छात्राओं को ब्लैकमेल करता था और दूसरे लोगों से संबंध बनाने को बाहर भेजता था।

छात्राओं को देता था अश्लील किताबें और सेक्सुअल टॉयज

बताया जा रहा है कि प्रोफेसर छात्राओं को अश्लील किताबें और सेक्सुअल टॉयज देता था। वह ऐसी सामग्री छात्राओं में आवंटित कर उन्हें अश्लीलता करने पर मजबूर करता था। वह एक ऐसा माहौल क्रीऐट कर देता था कि छात्राएं न चाहकर भी इस धंधे को करने को मजबूर हो जाती थी।

ऐसे खुली पोल

प्रोफेसर की इस काली करतूत का खुलासा तब हुआ जब कॉलेज की ही एक छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कारवाई। छात्रा का आरोप है कि इस काले धंधे में प्रोफेसर के अलावा कॉलेज का स्टाफ और अन्य छात्राएं भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक 20 नवंबर को एक युवक ने कॉलेज प्रशासन को फोन कर प्रोफेसर द्वारा चलाए जा रहे सेक्स रैकेट की सूचना दी थी।

हालांकि इसके बावजूद कॉलेज प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसके बाद एक छात्रा 21 नवंबर को एसपी से मिली और लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी।

भांडा फूटते ही प्रोफेसर हुआ फरार

छात्रा की लिखित शिकायत के बाद एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए। वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की। सोमवार को पुलिस कॉलेज जा पहुंची और इस मामले की जांच पड़ताल की। हालांकि तब तक आरोपी प्रोफेसर को भनक लग गई और वह फरार हो गया।

पुलिस कर रही तलाश

प्रोफेसर के फरार होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वहीं इस मामले पर पीलीभीत के सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया कि छात्रा पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुई थी। उसने इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं। पूरे मामले के सामने आने के बाद कॉलेज में छात्र और उनके पेरेंट्स दंग है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि कॉलेज में ऐसा भी होता था।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!