
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। उड़ीसा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में एक और जहां पूरा देश गमगीन है वहीं हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों ने भी रेल हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है। तीर्थ पुरोहितों ने रेल हादसे में दिवंगत हुई आत्माओं की शांति के लिए शांति पाठ का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत आत्माओं को 2 मिनट का मौन रख कर उनके मोक्ष की माँ गंगा से प्रार्थना की गई।
श्रद्धांजलि देने वालो में हरि ॐ शास्त्री जयवाल, उमाशंकर वशिष्ठ, आशीष गौतम, देवांश पंडा, अरविंद मिश्रा, नमित शर्मा, शिवम जयवाल, कैलाश द्विवेदी, सूरज वशिष्ठ, शिव कुमार बेगमपुरिया,अश्वनी सीखोला, कमल मोलातीये, हरिकांत अल्हड़,गंगाराम आचार्य, शांतनु सीखोला, अवधेश सरैया, विनीत दलाल, दीपक भट्ट, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।
More Stories
सूचना महानिदेशक का बड़ा कदम: झूठ फैलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा, साइबर सेल करेगी जांच।
प्रेस क्लब ने आयोजित किया दीपावली मिलन कार्यक्रम, उपहार पाकर खिल उठे प्रेस क्लब सदस्यों के चेहरे।
द एडवेंट स्कूल ने आयोजित किया विज्ञान मेले का आयोजन।