Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

तीर्थ पुरोहितों ने उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना में दिवंगत हुई आत्माओं को दी श्रद्धांजलि।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। उड़ीसा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में एक और जहां पूरा देश गमगीन है वहीं हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों ने भी रेल हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है। तीर्थ पुरोहितों ने रेल हादसे में दिवंगत हुई आत्माओं की शांति के लिए शांति पाठ का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत आत्माओं को 2 मिनट का मौन रख कर उनके मोक्ष की माँ गंगा से प्रार्थना की गई।

श्रद्धांजलि देने वालो में हरि ॐ शास्त्री जयवाल, उमाशंकर वशिष्ठ, आशीष गौतम, देवांश पंडा, अरविंद मिश्रा, नमित शर्मा, शिवम जयवाल, कैलाश द्विवेदी, सूरज वशिष्ठ, शिव कुमार बेगमपुरिया,अश्वनी सीखोला, कमल मोलातीये, हरिकांत अल्हड़,गंगाराम आचार्य, शांतनु सीखोला, अवधेश सरैया, विनीत दलाल, दीपक भट्ट, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!