
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द महाराज ने प्रत्येक व्यक्ति से मा गंगा को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए सभी सनातनी लोगो से मां गंगा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन किये जाने के बात कहीं। बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द महाराज ने नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा आयोजित नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता गोष्ठी कार्यक्रम में व्यक्त किए। युवा कार्यक्रम खेल विभाग भारत सरकार के द्वारा नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला युवा सम्मेलन कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री ने सभी युवाओं से गंगा को बचाते हुए गंगा रक्षा किए जाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मौजूद श्री गंगा सभा हरिद्वार के नवनिर्वाचित महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने गंगा को जीवनदायिनी बताते हुए गंगा के स्वरूप एवं महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि मां गंगा गंगा जल के रूप में हमारे पापों का नाश करती है एवं वहीं दूसरी ओर सिंचाई के रूप में हमारे खेतों को सिंचते हुए हमारे लिए खाद्यान्न उत्पन्न करती है। मां गंगा के बिना हम सबका जीवन अधूरा है। कार्यक्रम में महामंत्री तन्मय ने सभी युवाओं से मां गंगा को स्वच्छ एवं साफ रखने की दिशा मे अपील करते हुए गंगा रक्षा किए जाने की बात कही। युवा सम्मेलन में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देना होगा, तभी हम प्रधानमंत्री जी की नमामि गंगा परियोजना को सफल बना सकते हैं। कार्यक्रम में राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन श्री आर त्यागी, पूर्व निदेशक जयपाल सिंह नेगी, अनिल कौशिक जिला युवा अधिकारी, धर्म सिंह रावत जिला परियोजना अधिकारी, सत्यदेव रेड क्रॉस के अधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में गंगा दूत उपस्थित रहे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।