
राजेश शर्मा
हरिद्वार। एसएसपी द्वारा आकस्मिक चेकिंग के दौरान रानीपुर मोड़ पर ड्यूटी पर नियुक्त यातायात पुलिस के 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिससे वहां पर जाम की समस्या उत्पन्न होने पर एसएसपी द्वारा सीपीयू प्रभारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु बुलाया गया तो सीपीयू टीम का रिस्पांस टाइम सही नहीं होने पर एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से निरीक्षक सीपीयू रतनमणी सेमवाल, उ0नि0 सीपीयू सोहन लाल जोशी, उ0नि0 सीपीयू धर्मवीर, हे0 कानि0 यातायात सुनील कुमार, कानि0 cpu अशोक कुमार, कानि0 cpu विनोद चौहान,
कानि0 cpu पंकज रावत, कानि0 cpuअंकित थपलियाल, कानि0 cpuअमित कुमार, कानि0 cpuप्रशान्त मिश्रा, कानि0 cpu मुकेश पवार, कानि0 यातायात शेर सिंह को निलंबित कर दिया गया।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क