अरुण सैनी
रुड़की। किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल व राष्ट्रीय प्रवक्ता ने महक सिंह सैनी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि हाल ही में केंद्र द्वारा पारित तीनों अधिनियम होगा पूरे भारतवर्ष के किसान विरोध कर रहे हैं और किसानों के विरोध को सरकार को समझना व सुनना चाहिए। केंद्र सरकार को किसानों के हित में जो भी उक्त कानून में आवश्यक संशोधन हो वह करने चाहिए तथा साथ ही मांग की की एमएसपी से नीचे दाम पर यदि व्यापारी किसान की फसल खरीदें तो वह अपराध मानते हुए उसको जेल भेजा जाना चाहिए।
यदि व्यापारी आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करता है तो भी उसको कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए तथा व्यापारी पर प्रतिबंध होना चाहिए कि वह एमएसपी के निश्चित प्रतिशत लाभ को ही प्राप्त कर सकता है और सरकार को व्यापारी का निश्चित लाभ प्रतिशत तय करना चाहिए। यदि व्यापारी निश्चित लाभ प्रतिशत से अधिक मुनाफा चोरी करता है तो व्यापारी को जेल भेजना चाहिए एवं भंडारण की सीमा भी निश्चित होनी चाहिए क्योंकि किसान भंडारण की स्थिति में नहीं होता और व्यापारी भंडारण करके अनुचित लाभ कमाता है। इसलिए किसान मजदूर संगठन सोसायटी किसानों पर कराए लाठीचार्ज की घोर निंदा करता है और किसानों के आंदोलन को समर्थन किया गया।

More Stories
हर की पैड़ी पर लड़ने वाली महिलाओं का पुलिस ने किया चालान, दी सख्त हिदायत। देखें वीडियो
आश मौहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा: प्रेमिका के मंगेतर ने अपने भाई के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम।
देवभूमि रजत उत्सव उतराखण्ड: रोड़ी बेलवाला पार्किंग में 30 अक्टूबर से 01 नम्बर 2025 तक अयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम, मुख्यमंत्री धामी करेंगे प्रतिभाग।