
अरुण सैनी
रुड़की। किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल व राष्ट्रीय प्रवक्ता ने महक सिंह सैनी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि हाल ही में केंद्र द्वारा पारित तीनों अधिनियम होगा पूरे भारतवर्ष के किसान विरोध कर रहे हैं और किसानों के विरोध को सरकार को समझना व सुनना चाहिए। केंद्र सरकार को किसानों के हित में जो भी उक्त कानून में आवश्यक संशोधन हो वह करने चाहिए तथा साथ ही मांग की की एमएसपी से नीचे दाम पर यदि व्यापारी किसान की फसल खरीदें तो वह अपराध मानते हुए उसको जेल भेजा जाना चाहिए।
यदि व्यापारी आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करता है तो भी उसको कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए तथा व्यापारी पर प्रतिबंध होना चाहिए कि वह एमएसपी के निश्चित प्रतिशत लाभ को ही प्राप्त कर सकता है और सरकार को व्यापारी का निश्चित लाभ प्रतिशत तय करना चाहिए। यदि व्यापारी निश्चित लाभ प्रतिशत से अधिक मुनाफा चोरी करता है तो व्यापारी को जेल भेजना चाहिए एवं भंडारण की सीमा भी निश्चित होनी चाहिए क्योंकि किसान भंडारण की स्थिति में नहीं होता और व्यापारी भंडारण करके अनुचित लाभ कमाता है। इसलिए किसान मजदूर संगठन सोसायटी किसानों पर कराए लाठीचार्ज की घोर निंदा करता है और किसानों के आंदोलन को समर्थन किया गया।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।