Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये क्यों सफाई मजदूर यूनियनों ने मेला प्रशासन की कड़े शब्दों में निंदा की

हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 नजदीक रहा है लेकिन अभी तक कुम्भ मेला प्रशासन की ओर से मेले में काम करने वाले सफाई मज़दूरों के संबंध में सफाई मज़दूर ट्रेड यूनियनों के साथ उनकी मूलभूत समस्याओ पर कोई वार्ता करना उचित नही समझा। इस पर ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने राजीव कॉलोनी में एक बैठक सुशील कुमार जी के निवास पर आहूत की गई। बैठक में सफाई मज़दूरों के सम्मुख आने वाली विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा मेला प्रशासन की उदासीनता की कड़े शब्दों में निंदा की। बैठक में सफाई मज़दूर कुम्भ मेला समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें समिति के अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र तेश्वर, कार्यवाहक अध्यक्ष नरेश चन्याना, संयोजक अशोक तेश्वर, शुशील वाल्मीकि व आत्माराम बेनीवाल उपाध्यक्ष व महासचिव राजेंद्र चुटेला आनन्द कांगड़ा, कोषाध्यक्ष तथा राजेश छाछर, मीडिया प्रभारी वरिष्ठ सदस्यों में राजेंद्र श्रमिक, सुनील राजौर, राज कुमार खोबे समिति में चुने गए।

Share
error: Content is protected !!