
अरुण सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार कुंभ में एक कार्यक्रम में आए उत्तराखंड के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत का आज सत्यम ऑटो कंपोनेंट कंपनी के कर्मचारियों ने घेराव कर ज्ञापन दिया। बताते चलें कि सत्यम ऑटों कम्पनी से निकाले गए 300 कर्मचारी पिछले 20 दिन से डीएम हरिद्वार कार्यालय पर धरने पर बैठे हैं लेकिन अब तक उत्तराखंड सरकार के किसी भी विधायक, मंत्री, सांसद, शासन व प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने कर्मचारियों की सुध नहीं ली है। जबकि कर्मचारियों को सभी किसान, मजदूर, संगठनों का समर्थन मिल रहा है। सभी संगठन सरकार से सवाल पूछे रहे हैं की उत्तराखंड में आम जनता की कोई सुनवाई नहीं है। श्रम मंत्री हरक सिंह रावत का घेराव करने वालों में महिपाल सिंह रावत, चंद्रेश, सूरज, प्रदीप, रेणुका, सोनी आदि उपस्थित थे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।