
सनत शर्मा
बहादराबाद। थाना बहादराबाद के दौलतपुर निवासी संदीप कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह प्लॉट नंबर 108 कुंज कॉलोनी दौलतपुर ने शिकायत देकर बताया कि शनिवार को रात्रि के समय कुंज कॉलोनी दौलतपुर में प्लाट से 200 किलोग्राम का स्क्रैप केबल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस के संबंध में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर। गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। जिसके अनुपालन में पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करते हुए धनोरी पुल की तरफ डीपीएस स्कूल के पास पहुंचे तो वहां पर कुछ लोग खड़े थे जिनके पास तार का बंडल दिखाई दिया। जैसे ही पुलिस बल इन व्यक्तियों के पास गए तो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस बल द्वारा मौके पर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। व्यक्तियों ने अपना नाम अकमल पुत्र नजम निवासी महमूदपुर पिरान कलियर हरिद्वार बताया तथा दूसरे ने अपना नाम तनवीर पुत्र सलीम निवासी महमदपुर पिरान कलियर बताया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने आरोप को अपनी गलती करना बताया। पुलिस के द्वारा आरोपियों से एक कुंतल के एक काले रंग के तार का बंडल पाया गया। थानाध्यक्ष निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रणजीत तोमर, उप निरीक्षक सतीश शाह, कॉन्स्टेबल दिनेश चौहान, कॉन्स्टेबल विपिन सकलानी, शामिल रहे।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।