
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। पंचायती धड़ा फिराहेडियान (रजि0) के अध्यक्ष महेश तुम्बडिया महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा एवं सह मंत्री विपुल मिश्रौटे तथा सदस्य अनिल कौशिक ने आज जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री स्वामी श्री हरि गिरि महाराज से अखाड़े पहुंच मुलाकात कर ज्वालापुर में अखाड़े के पेशवाई मार्ग को लेकर उनसे चर्चा की एवं धड़े की ओर से एक मांग पत्र सौंपा। पंचायती धड़ा के प्रतिनिधि मंडल ने स्वामी हरि गिरि जी महाराज को ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन करते हुए कहा की जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़े और आह्वान अखाड़े की पेशवाई कुंभ महापर्व पर ज्वालापुर के सुप्रसिद्ध प्राचीन सिद्ध पीठ गुघाल मंदिर से प्राचीन परंपरा अनुसार वर्षों से निकलती चली आ रही है जोकि निर्बाध रूप प्रत्येक कुंभ महापर्व पर परंपरागत रूप से निकाली जाती है। वहीं आज कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से हमें ज्वालापुर पेशवाई मार्ग रूट बदले जाने की आशंका को लेकर ज्ञात हुआ है की पेशवाई प्रेम गिरी आश्रम श्यामपुर कांगड़ी से जूना अखाड़ा तक पहुंचेगी। इसलिये इन बातों व आशंकाओं के चलते ज्वालापुर की जनता को आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा की ज्वालापुर का समस्त तीर्थ पुरोहित समाज हमेशा से ही तीनों अखाड़े के सभी पूजनीय रमता पंचो एवं संतो का भव्य स्वागत एवं उनकी सेवा करता आया है वही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी दिव्य रमता पंचों के स्वागत व दर्श नाथ को आते हैं। वहीं अभी कुछ दिन पूर्व ही आदरणीय प्रेम गिरी जी महाराज के नेतृत्व में कुंभ मेला अधिकारी एवं पंचायती धड़ा फिराहेडियान ने पांडे वाले की व्यवस्थाओं को लेकर संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए अंतिम रूप भी दिया था। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने स्वामी हरि गिरि जी महाराज को अवगत कराते हुए बताया की सिद्ध पीठ प्राचीन पांडे वाले मंदिर परिसर का दायित्व एव वहां की व्यवस्था रखरखाव घड़े की ओर से किया जाता है। अतः हमारा आपसे आग्रह एवं निवेदन है कि ज्वालापुर में पूर्व की भांति ही दिव्य संतों की पेशवाई निकालकर प्राचीन परंपराओं एवं ज्वालापुर वासियों की भावनाओं का सम्मान करने की कृपा करें। इस मौके पर स्वामी हरि गिरि जी से मुलाकात करने वालों में अजय हेमनके, संजय खजानके, प्रदीप निगारे शामिल रहे।
More Stories
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।