सुनील मिश्रा
हरिद्वार। मध्य हरिद्वार स्थित होटल ग्रैंड शिवा में सलिल कपूर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हरिद्वार के बच्चों ने फैशन फोटोशूट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने हाउस ऑफ सलिल कपूर ब्रांड के एथेनिक कलेक्शन पहन कर शूट करवाया।
होटल में कॉविड के नियमों का पालन करते हुए बच्चो से केक भी कटवाया गया। साथ ही पूर्व में आयोजित 2500 बच्चों के एक कांटेस्ट में से विजेता बने आरना, मिशिता और सीरत को *जूनियर मिस उत्तराखंड* का टाइटल, क्राउन ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सीरत, मनरूप, आरना, मिशीता, पावनी, जया, पूंजिका और काव्या आदि ने भाग लिया।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।