
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। मध्य हरिद्वार स्थित होटल ग्रैंड शिवा में सलिल कपूर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हरिद्वार के बच्चों ने फैशन फोटोशूट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने हाउस ऑफ सलिल कपूर ब्रांड के एथेनिक कलेक्शन पहन कर शूट करवाया।
होटल में कॉविड के नियमों का पालन करते हुए बच्चो से केक भी कटवाया गया। साथ ही पूर्व में आयोजित 2500 बच्चों के एक कांटेस्ट में से विजेता बने आरना, मिशिता और सीरत को *जूनियर मिस उत्तराखंड* का टाइटल, क्राउन ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सीरत, मनरूप, आरना, मिशीता, पावनी, जया, पूंजिका और काव्या आदि ने भाग लिया।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।