
सनत शर्मा
बहादराबाद। बहादराबाद टोल प्लाजा पर आज करीब दोपहर 2:00 बजे स्थानीय व्यक्ति पतंजलि योगपीठ से अपने घर अतमलपुर बौगला में आ रहा था जैसे ही स्थानीय युवक की गाड़ी टोल प्लाजा पर पहुंची तो टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने उनसे पास मांगा तो उन्होंने अपना आधार कार्ड दिखाया और कहा कि मैं लोकल का रहने वाला हूं। लेकिन टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी नहीं माने। इस बात को लेकर स्थानीय युवक और टोल कर्मचारियों के बीच तीखी बहस होने के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया और टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने स्थानीय युवक के साथ हाथापाई कर दी और उसे मारने के लिये दौड़ा लिया। स्थानीय युवक ने भागकर अपनी जान बचाई।
आपको बताते चलें कि कि टोल प्लाजा मैनेजमेंट ने पहले ही 15 किलोमीटर का दायरा टोल प्लाजा मुक्त किया हुआ है। इसी को देखते हुए स्थानीय युवक ने लोकल आधार कार्ड दिखाया तो टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी ने उस आधार कार्ड को मना कर दिया और पहले उनकी हल्की सी बहस हो गई और उसके बाद टोल प्लाजा के सारे कर्मचारी इतनी गुंडागर्दी पर उतारू हो गए कि स्थानीय व्यक्ति को बेदर्दी से पीटा और उन्हें फिर अपनी जान बचाकर भागना पड़ा और फिर कुछ दूरी पर जाकर बेहोश होकर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने टोल प्लाजा कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी गलती न हो। टोल प्लाजा कर्मचारियों की यह मनमर्जी लगातार देखने को मिल रही है। टोल प्लाजा अधिकारियों का कहना है कि अगर लोकल वाहन का कोई पैसा कट जाता है तो वह फिर वापस नहीं किया जाएगा।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।