
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। दिहाड़ी पर बाग से आम भरवाने के नाम पर एक महिला से तीन युवकों द्वारा गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने पति के साथ सिडकुल थाने पहुंचकर तीनों आरोपियों को नामजद करते हुए दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस पीडिता का मेडिकल कराने तथा न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि सोमवार को सिडकुल थाना क्षेत्रा निवासी एक महिला अपने पति के साथ सिडकुल थाने पहुंची। जिसने तहरीर देते हुए शिकायत की है कि रविवार को वह मजदूरी के लिए गयी थी। इसी दौरान उसको बाइक सवार तीन युवक पीरू पुत्र सीदा, वाजिद पुत्र शौकत और अब्दुल पुत्र नन्हा निवासीगण ग्राम हजारा ग्रांट सिडकुल मिले। जिन्होंने उससे कहा कि उनके आम के बाग से भी आम भरवाना है। जिसके एवज में उसको 500 रूपये दिहाड़ी देेेगें,उनकी बातों में आकर महिला उनके साथ बाइक पर सवार होकर चल दी। आरोप हैं कि तीनों युवक उसको सुनसान जगह ले गये। जिसका उसके द्वारा विरोध किया गया लेकिन तीनों युवकों ने उसके साथ डरा धमका व जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया और वहीं पर छोड़ कर भाग गये। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस पीडिता का मेडिकल कराने और न्यायालय में उसके 164 के बयान दर्ज कराने की तैयारी में जुट गयी है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।