![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2022/08/Compress_20220811_201748_8918-1024x576.jpg)
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। महिला से दहेज में दो लाख और बुलट की मांग को लेकर उत्पीड़न करने तथा जेठ द्वारा अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर पति समेत चार लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र निवासी महिला ने तहरीर देकर शिकायत की हैं कि उसका निकाह 13 साल पूर्व इरफान पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम अकबराबाद देहात बिजनौर यूपी के साथ हुआ था। निकाह के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो मालूम हुआ कि इरफान पहले से ही शादीशुदा हैं जिसका निकाह मुज्जफरनगर से हुआ था। इस बात को इरफान के परिवार वालों ने उसके मायके वालों से छुपाकर रखा और झूठ बोल कर निकाह किया। आरोप हैं कि निकाह के बाद से उसके पति इरफान, जेठ भूरा, दानिश और ननद गुलफसा निवासीगण उपरोक्त द्वार निकाह में कम दहेज देने केे लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया। जिनके द्वारा दहेज में दो लाख और बुलट की डिमांड की जाने लगी। जिस पर उसने और मायके वालों ने ससुराल पक्ष को काफी समझाने का प्रयास किया कि उनकी हैसियत दो लाख और बुलट देने की नहीं है। लेकिन उसके बावजूद उक्त लोगों का रवैया नहीं बदला और उसका उत्पीड़न जारी रहा। आरोप हैं कि उसका पति ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन सम्बंध बनाने का दबाब देते हुए मारपीट कर जबरन सम्बंध बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान वह मायके के हालत को देखते हुए ससुराल वालों का उत्पीड़न सहती रही। आरोप हैं कि 13 अक्टूबर 21 को दोपहर को घर में अकेली थी। तभी उसका जेठ भूरा घर में आया और उसने उसको अकेला पाकर
दबोच लिया। जिसका विरोध करने पर उसके द्वारा अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया लेकिन किसी तरह जेठ के चुंगल से छूट कर वह भाग गयी और पडौसी के घर में घुसकर अपनी आबरू बचाई। जब शाम को उसका पति घर पहुंचा तो उसने उसके साथ हुई घटना की शिकायत की गयी। आरोप हैं कि पति ने अपने भाई की तरफदारी करते हुए उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट की और किसी को बताने पर तलाक देने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। तभी वह अपने भाई के घर रानीपुर क्षेत्र में रह रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।