![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2020/11/com.bongasoft.overlayvideoimage_IMG_20201122_173450.jpg)
अरुण सैनी
रुड़की। आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अब सार्वजनिक तौर पर उत्तराखंड की जनता का अपमान करने से बाज नहीं आ रहे। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के उस बयान पर आप पार्टी ने भी ऐतराज जताया जिसमें वो नेता प्रतिपक्ष के गरिमा मयी पद पर आसीन होते हुए दिव्यागों और समाज के कई वर्गों का अपमान कर रही हैं। सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे इस वीडियो में इंदिरा अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर 2017 की हार का ठीकरा फोड रही है और साथ ही चुनाव में हार के लिए उनको भी ज़िम्मेदार मान रही जिस वर्गों की पेंशन हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में लगाई। आप प्रवक्ता ने कहा, दिव्यांग श्रेणी के अलावा अपेक्षित वर्गों का अपमान और प्रदेश की जनता का अपमान, आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। आज कांग्रेस की हालत खिसयानी बिल्ली खंबा नोचने वाली हो गई है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेताओं को बेतुकी बयानबाजी पर शर्म आनी चाहिए। आज दिव्यांग दिवस है और कांग्रेसी नेता दिव्यंगो का अपमान कर रहे हैं। महक सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा कांग्रेस अब एक डूबता जहाज नहीं है बल्कि डूबा हुआ जहाज है ,जो रसातल में जा पहुंचा है और, उसे बाहर निकालना नामुमकिन है। कांग्रेस के तीनों धडे आपस में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए अभी से लडने लगे हैं। हरीश रावत गुट, प्रीतम सिंह गुट और इंदिरा ह्रदेश गुट लगातार एक दूसरे पर बयानबाजी और पलटवार करते रहते हैं लेकिन इन नेताओं की करतूत ने इन्हें पहले भी सत्ता से बाहर किया था और अब आगामी 2022 चुनावों में जनता इनका सूपडा ही साफ कर देगी। आज कांग्रेस की स्थिति यह हो गई है कि उन्हें आज किसी दुश्मन की जरुरत नहीं है। सारे विभीषणों की भरमार कांग्रेस में भरी पडी है, जो उनकी लंका दहन की पूरी तैयारी कर चुके हैं और जनता हनुमान के अवतार में 2022 में इनकी लंका का दहन करेगी।
अगर इंदिरा ह्रदेश जी आपको ऐसे लोगों से कोई सरोकार नही था तो तब क्यूं नहीं आपने कुछ कहा,अब उत्तराखंड की जनता का अपमान करने का आपको कोई अधिकार नहीं है। आप प्रवक्ता ने कहा 20 सालों के उत्तराखण्ड में एक जिम्मेदार पद पर इसी जनता ने आपको बैठाया और आपने अपने इस बयान से, अपाहिजों, अभावग्रस्तों के प्रति, अपनी मानसिकता बता दी। आपकी ऐसी राजनीति पर, आप पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है और मांग करती है आपको तुरंत नैतिकता के आधार पर या तो माफी मांगे या अपने पद से इस्तीफा दें ।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।