
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने अपनी महिला मित्र पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करवाकर मुकदमा वापस लेने के एवज में युवक से दो लाख की मांग की है। रकम ना देने पर युवक को फंसा देने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती हरियाणा की रहने वाली बताई जा रही है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि शिवालिक गंगा विहार फेज 3 रोशनाबाद निवासी विपर्ल त्यागी ने तहरीर देकर अपनी महिला मित्र वंदना शर्मा निवासी हरियाणा के विरुद्ध फर्जी मुकदमे को वापस लेने के एवज में दो लाख रुपए की मांग की है। रकम ना देने पर फंसाने की धमकी दी है तथा फोन पर धमकी दी जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया पीड़ित व युवती पुणे में साथ-साथ पढ़ाई करते थे। उसी दौरान दोनों में मित्रता हो गई। युवक ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा जिस पर युवती ने युवक के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। प्यार में पागल हुए युवक के बार- बार शादी के प्रपोजल को रखने पर युवती ने डेढ़ साल पहले उस पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवा दिया। मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन हैं। इसी बीच कुछ दिनों से युवती का फोन पर युवक से संपर्क हुआ और वह उससे मुकदमा वापस लेने के एवज में दो लाख रुपए की मांग कर रही थी। युवक के मना करने पर उसने फोन पर उसे फंसाने की धमकी भी दी है। पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।