Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मेयरपति मामले में एसएसपी से मिला कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमंडल, निष्पक्ष होगी मामले की जांच, एसएसपी ने दिया आश्वासन

सुरेंद्र शर्मा
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल 4 अगस्त को हुए नगर निगम में मेयर पति अशोक शर्मा व निवर्तमान मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह के बीच हुई वार्ता में गरमा गरमी को लेकर मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने किसी के दबाव में आकर मेयर पति अशोक शर्मा व कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के खिलाफ कई धाराओं में फर्जी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसको लेकर आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल हरिद्वार जिले के पुलिस कप्तान से उनके कार्यालय में मिले तथा उनको सारी स्थिति से अवगत कराया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और किसी के दबाव में आकर कार्रवाई नहीं होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मिले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व राज्य मंत्री व प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल,प्रदेश सचिव श्री प्रदीप चौधरी, मेयर पति अशोक शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष सोम त्यागी, महानगर उपाध्यक्ष धर्मपाल ठेकेदार तथा प्रदेश सचिव दिनेश पुंडीर मुख्य थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!