
मनोज सैनी
पूजा के बहाने मंदिर में पहुंचा चोर मंदिर से मूर्ति चुराकर फरार हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, चोरी की यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
[yotuwp type=”videos” id=”Ly8t1mKCpdA” ]
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र, मेरठ स्थित बगलामुखी मंदिर की है, जो आई जी पुलिस के दफ़्तर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित हैं, जहां एक व्यक्ति आज सुबह 8: 37 बजे पूजा करने के बहाने मंदिर में पहुंचा था। इस दौरान मंदिर में रखी अष्टधातु की देवी की मूर्ति पर हाथ साफ कर फरार हो गया। मंदिर के पुजारी ने अगले दिन जब पूजा करने पहुंचे तो वह हक्के बक्के रह गए। मंदिर से एक अष्ट धातु की मूर्ति गायब थी। इसके बाद मंदिर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। फुटेज में चोर को मूर्ति लेकर फरार होते हुए देखा गया। पुजारी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना सिविल लाइंस में दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने विपक्षी को फंसाने के लिए खुद रची अपनी ही हत्या की साजिश, गिरफ्तार।
बेटी से अश्लील हरकत करने वाले को पांच वर्ष की कैद।