
ब्यूरो
रामनगर। रामनगर पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने मोहान स्थित एक रिसॉर्ट के स्पा में छापा मारकर पांच महिलाओं और एक युवक को कमरे में अनैतिक कृत्य करते हुए गिरफ्तार किया है और मौके से एक लाख रूपये की नगदी व आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी उसकी तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को मोहान स्थित रिसोर्ट में कॉल गर्ल्स के आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस अधिकारियों ने घेराबंदी कर रात में ही ट्रैफिकिंग सेल को साथ लेकर मोहान के कार्बेट मैंगो ब्लूम स्पा में छापेमारी की। बताया गया कि इस दौरान वहां बंद कमरे में अनैतिक कार्य करते हुए एक युवक तथा पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। जबकि विशाल नाम का एक युवक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी युवक ने अपना नाम रौशन उर्फ मौ. नूर हसन पुत्र मौ. इदरीश आलम निवासी करन विहार आर-164 किराडी सुलेमान नगर थाना सुल्तानपुरी नार्थ वेस्ट दिल्ली बताया। पुलिस ने बताया है कि रिसोर्ट स्वामी द्वारा इन सभी आरोपियों का ब्यौरा अपने रजिस्टर में अंकित नहीं किया गया था जिसको लेकर रिसोर्ट स्वामी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।