
ब्यूरो
रामनगर। रामनगर पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने मोहान स्थित एक रिसॉर्ट के स्पा में छापा मारकर पांच महिलाओं और एक युवक को कमरे में अनैतिक कृत्य करते हुए गिरफ्तार किया है और मौके से एक लाख रूपये की नगदी व आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी उसकी तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को मोहान स्थित रिसोर्ट में कॉल गर्ल्स के आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस अधिकारियों ने घेराबंदी कर रात में ही ट्रैफिकिंग सेल को साथ लेकर मोहान के कार्बेट मैंगो ब्लूम स्पा में छापेमारी की। बताया गया कि इस दौरान वहां बंद कमरे में अनैतिक कार्य करते हुए एक युवक तथा पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। जबकि विशाल नाम का एक युवक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी युवक ने अपना नाम रौशन उर्फ मौ. नूर हसन पुत्र मौ. इदरीश आलम निवासी करन विहार आर-164 किराडी सुलेमान नगर थाना सुल्तानपुरी नार्थ वेस्ट दिल्ली बताया। पुलिस ने बताया है कि रिसोर्ट स्वामी द्वारा इन सभी आरोपियों का ब्यौरा अपने रजिस्टर में अंकित नहीं किया गया था जिसको लेकर रिसोर्ट स्वामी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।