मनोज सैनी
हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी द्वारा आज सीतापुर रेलवे ट्रैक पर हुऐ दर्दनाक हादसे में 4 बच्चों की मृत्यु पर उनके आवास पर पहुंचकर अफसोस व्यक्त किया गया। मृतक के परिवार जनों ने बताया कि चारों बच्चे दोस्त थे और अक्सर घूमने जाया करते थे। यह ट्रैक नया डाला गया था इस पर कभी ट्रेन नहीं आती थी इसमें बच्चों की कोई गलती नहीं है। परंतु रेलवे ने इस ट्रैक पर बिना कोई पूर्व सूचना के 120 किलोमीटर की स्पीड से अचानक ट्रेन दौड़ा दी। इस पर अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने कहा कि उनकी बात को जोरदार तरीके से विधानसभा में रखा जाएगा तथा मुख्यमंत्री ने जो दो-दो लाख की मुआवजा की घोषणा की है वो बहुत कम है इसे 25-25 लाख दिलवाने के लिए मांग की सरकार से की जाएगी तथा जो भी रेलवे के इस घटना के जिम्मेदार लोग हैं उनके खिलाफ भी जांच की कराकर उन्हें सबक सिखाने की मांग की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो।
प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व विधायक अमरीश कुमार व रामयशसिंह, प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी, यशवंत सैनी, रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल, विकास चौधरी,अशोक शर्मा, राजीव चौधरी, राम विशाल देव, निशा शर्मा, फुरकान अली, महेश राणा, विनोद कश्यप, दिनेश पुंडीर, किशन लाल चौहान, उदयवीर चौहान, विकास चौहान, संगम शर्मा, अंकित चौहान, गौरव चौहान, प्रमोद चौहान, विकास सिंह, संदीप गौड़, अरशद ख्वाजा, सुनील सिंह, नरेश सेमवाल, शाहनवाज कुरेशी, नवाज अब्बासी, सुमित भाटिया, मनीराम बागड़ी, राजेंद्र भंवर, नीरज चौहान, छत्रपाल सिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
More Stories
12 नवंबर को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंच रहे हैं कांग्रेस निकाय चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सादगी के स्थानीय उत्तराखंड का 25 वां स्थापना दिवस।
गंगा दीपोत्सव: लगभग 3.50 लाख दीपकों से जगमगाएंगे गंगा घाट, 500 ड्रोन से होगा भव्य व आकर्षक ड्रोन शो।