Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

विस चुनाव पूर्व कांग्रेस में आये दलबदलू नेताओं में कांग्रेस छोड़ने की लगी होड़, आज वर्मा और चौधरी ने छोड़ी पार्टी

मनोज सैनी
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव से पूर्व निजी स्वार्थ सिद्धि के लिये कांग्रेस में आये दलबदलू नेताओं में अब दूसरे दलों में जाने की भगदड़ मच गई है। इन दलबदलू नेताओं में सुभाष चौधरी, अंतरिक्ष सैनी, सतीश कुमार, मैनपाल, मौ0 यूनुस आदि ने कल भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा व प्रदेश महासचिव संजीव चौधरी ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया।

ऐसे नेताओं की न तो कोई विचारधारा है और न सिद्धान्त, इसलिये इनका जिस घर में भी निजी स्वार्थ सिद्ध हो जाये उसी की चौखट पर नाक रगड़ने पहुंच जाते है और दलबदल करने के बाद छोड़ी गई पार्टी में अवगुण निकालने लगते हैं। दुर्भाग्य तो यह है कि पार्टी के बड़े नेता चुनाव से पूर्व ऐसे दलबदलुओं से लेन देन की सेटिंग कर पार्टी सिम्बल पर चुनाव भी लड़वा देते हैं और जनता इनके चालचलन को देखते हुए इन्हें इनकी औकात भी दिखा देती है।
जनपद हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और इसी को देखते हुए विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस में अपनी आस्था जताने वाले दलबदलू नेता जिनमें सुभाष चौधरी और अंतरिक्ष सैनी जो चुनाव से क्रमश खानपुर और लक्सर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके है, अब भाजपा में अपनी आस्था जता रहे हैं। जबकि अब भाजपा भी ऐसे नेताओं के चरित्र को जान चुकी है। इसी कड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके सुभाष वर्मा जो कल तक कांग्रेस के गुणगान कर रहे थे आज बसपा में अपनी आस्था जता रहे हैं। इसी प्रकार भाजपा से कांग्रेस में आये और कांग्रेस के महासचिव बने चौधरी ने भी अपनी आस्था बदलते हुए पुनः भाजपा का दामन थाम लिया है और अब उन्हें कांग्रेस में अवगुण दिखाई देने लगे हैं। ऐसे दलबदलू नेता न तो जनता के हितैषी हो सकते है और न समाज के , न पार्टी के क्योंकि इनके चाल और चरित्र जनता जान चुकी होती है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!