मनोज सैनी
हरिद्वार। न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल ने लोहड़ी महोत्सव बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि लोहड़ी का पर्व सुख संपत्ति वाला देने वाला पर्व है। इस त्यौहार को सभी धर्म जाति के लोग बहुत ही प्रेम में भाईचारे के साथ मनाते हैं। सभी व्यापारियों ने सुंदरी मुंदरी गीत गाया। वह एक दूसरे को नृत्य करके बधाई दी।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी, महामंत्री दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनूप सिद्धू, संजीव कुमार, संजीव शर्मा, प्रेम थापा, जलालुद्दीन, योगेश वाधवा, सिद्धेश्वर चौहान, सतनाम भाटिया, संजय द्विवेदी, संजय अरोड़ा, प्रेम थापा मनीष गर्ग राहुल अग्रवाल बबलू सिंह गुलशन खुराना संदीप कौशिक मनीष सचदेवा संजीव विरदी विमल मल्होत्रा योगेश कुमार पीयूष मेहता आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

More Stories
महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और कांग्रेस पार्षद सोहित सेठी ने किया सीवर लाइन कार्य का उद्धघाटन। कहा हमेशा विकास की राजनीति करती है कांग्रेस।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चार ने की दावेदारी।
पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय एकता एवं संप्रभुता के प्रतिपालक लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया याद।