क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती की गंग नहर से लाश मिलने के बाद मृतका के पिता ने कोर्ट के आदेश पर युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रानीपुर कोतवाली में तैनात एसएसआई अनुरोध व्यास ने बताया कि राजेश पुत्र रुहेला निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद रानीपुर की तहरीर पर कोर्ट के आदेश पर सागर पुत्र रोशन निवासी ग्राम मुंडी खेड़ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम सलेमपुर, रानीपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में पीड़ित ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी 16 अप्रैल को रोजमर्रा की तरह घर से कोचिंग के लिए सलेमपुर चौक गई थी। कोचिंग से घर न लौटने के बाद तलाश शुरू की गई, पर उसका कुछ नहीं पता चला। 17 अप्रैल को बेटी की गुमशुदगी रानीपुर कोतवाली में दर्ज करा दी। 21 अप्रैल को मोहम्मदपुर झाल, मंगलौर में बेटी की लाश गंग नहर में मिली थी। बेटी की लाश मिलने के बाद जानकारी जुटाने के प्रयास किए गए। गांव में रहने वाली महिला मंथली पत्नी सोनी ने जानकारी दी की उनकी बेटी का ग्राम सलेमपुर में किराए के मकान पर रहने वाले सागर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 16 अप्रैल को वह सागर के साथ होटल के कमरे में मिली थी। जहां उसने शादी का झांसा देकर पहले दुष्कर्म किया, उसके बाद शादी करने से इंकार कर खुद को शादीशुदा बताया। घटना की किसी को जानकारी देने पर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से तनाव में आ गई। मंथली ने उसे समझाने का भी प्रयास किया था, पर वह घर नहीं पहुंच कर लापता हो गई थी। तहरीर पर बेटी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले सागर पुत्र रोशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।