Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सत्यम ऑटों से निकाले गये धरणारत कर्मचारियों को मिला भेल की सभी ट्रेड यूनियनों का समर्थन

अरुण सैनी
हरिद्वार। पिछले 22 दिनों से अपनी मांगों को लेकर सत्यम ऑटो कंपोनेंट के कर्मचारियों के धरने पर बीएचएल की सभी ट्रेड यूनियन पहुंची। जिनमें इंकलाबी मजदूर केंद्र, बीएमटीयू, बीएसयू, एच एम एस, डीएमकेपी इंटक, एटक एवं भेल कल्याण यूनियन, बीएमएस और बीएसएसयू आदि यूनियन शामिल रही तथा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान भी शामिल हुए। इंटक के राजवीर चौहान ने सत्यम प्रबंधन को खुले शब्दों में कहा कि मजदूरों को काम पर ले नहीं तो यह आंदोलन पूरे सिडकुल में चलने वाला है और उन्होंने शासन प्रशासन को कहा कि इन मजदूरों को काम पर लगवाने के लिए प्रयास करें। संजीव बालियान जी ने कहा कि सत्यम ऑटो कंपनी के कर्मचारियों को सभी कर्मचारियों को काम पर ले लेना चाहिए नहीं तो कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। सत्यम के चंद्रेश कुमार ने कहा कि शासन-प्रशासन मजदूरों को परेशान करने का काम न करें।

सत्यम ऑटो कम्पनी के कर्मचारियों के द्वारा दिये जा रहे धरना प्रदर्शन पर भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद है। उपस्थित साथी राजवीर सिंह, वरुण बालियान, अमरजीत सिंह, पंकज शर्मा, सौरभ त्यागी, प्रशांत दीप गुप्ता, चंद्रशेखर, आदेश आदि उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!