
अरुण सैनी
हरिद्वार। सत्यम ऑटो कंपोनेंट लिमिटेड के श्रमिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक बीएमकेपी कार्यालय, सेक्टर 4, बीएचईएल हरिद्वार में बुलाई गई। जिसमें सत्यम ऑटो के कर्मचारियों की कार्य बहाली पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता महिपाल सिंह रावत द्वारा की गई। बैठक में सभी कर्मचारी परिवार सहित शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महिपाल सिंह रावत ने कहा कि जिला अधिकारी हरिद्वार, जिला प्रशासन, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर हरिद्वार एवं कंपनी प्रबंधन के ठोस आश्वासन के बाद 25 दिन से चल रहे श्रमिक धरने को स्थगित कर दिया गया है। सभी श्रमिक व महिलाओं ने हरिद्वार के शासन प्रशासन, कंपनी प्रबंधन एवं सभी पत्रकार बंधुओं और धरने में समर्थन करने वाले सभी संगठनों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर महिपाल सिंह रावत ने कहा कि मैं देश के चौथे स्तंभ पत्रकारिता से जुड़े हुए सभी पत्रकार बंधुओं को दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं क्योंकि आप लोगों द्वारा निस्वार्थ भाव से निडरता से मजदूरों की आवाज को उठाया गया और पत्रकारों द्वारा हरिद्वार की आम जनता हरिद्वार का शासन-प्रशासन हरिद्वार के जनप्रतिनिधि और उत्तराखंड सरकार तक मजदूरों की बात को पहुंचाया, जिससे मजदूरों को बहाली का आश्वासन मिला। मैं सभी पत्रकार बंधुओं का जीवन भर ऋणी रहूंगा।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।